TSM के बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के प्लेयर निंजा ने हैकिंग के आरोपो को बताया बेबुनियाद। अपने खेल से करूँगा सबका मुँह बंद-Ninja

ख़बर शेयर करें

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की जानी मानी टीम TSM इंडिया के प्लेयर पर हॉकिंग के आरोप लगे हैं. इस सारे मामले ने तूल तब पकड़ा जब TSM के प्लेयर निंजा कुछ टूर्नामेंट्स में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए मैच के दौरान लोगों ने चैट पर परफॉर्मेंस पर सवाल उठाते हुए हैकिंग के आरोप निंजा पर लगा दिए इन। आरोपों को ताकत इसलिए भी मिल गई क्योंकि निंजा अपना पीओवी उस समय पर नहीं दिखा पा रहे थे। इस सारे मामले पर TSM प्लेयर NINJA (शुभम रंजन साहू) से सीधे सवाल और उनके जवाब।

1.आप पर हैकिंग के आरोप लग रहे है,इस बारे मे क्या कहना है ?
जवाब- में कई सालों से इस गेम को खेलता आ रहा हूँ,मैंने अपनी मेहनत और अपना समय इस खेल को सीखने और फिर उसमें और बेहतर होने मैं दिया है, बिना सबूत के ऐसे आरोप किसी को भी किसी पर नही लगाने चाहिए,कुछ लोग इस बात को जबरदस्ती बड़ा बना रहे है मैं अपने खेल से सबका मुँह बंद करूँगा।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षणशिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

2.जब शरुवात मैं हैकिंग के आरोप लगे तो अपने अपना pov सबके सामने क्यों नही रखा ?
जवाब- शरुवात मैं मैंने इसे सीरियसली नही लिया बल्कि मैं खुश ही हो रहा था ये सोचकर कि मेरा खेल इतना अच्छा हो रहा है कि लोग मुझे हैकर बुलाने लगे है,लेकिन बाद मैं मुझे एहसास हुए की ये मामला अलग लेवल पर जा रहा है।इसलिए ही मैंने अब लाइव स्ट्रीम की शरुवात कर दी है ताकि सबका मुह बंद हो जाये।

3.आप किस फ़ोन मैं गेम खेलते है ? ओर आप किस जगह से इस वक्त खेल रहे है ?
जवाब- मैंने जब पीएसएल ज्वाइन करी थी तो उस वक्त मेरे पास एक एंड्रॉयड फोन था लेकिन bgmi आने के बाद से मैं IOS फ़ोन मैं खेल रहा हूँ और सब जानते है कि IOS फोन मैं हैकिंग नही की जा सकती,मैं इस वक्त अपने घर उड़ीसा मैं हूँ और 10 सितंबर के आसपास टीम के मुम्बई स्तिथ बूटकैम्प मैं अपनी टीम को जॉइन कर लूंगा।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षणशिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

4.अपने अभी लाइव स्ट्रीम करना शरू कर दिया है मगर जो लोग आपके पहले के गेम पर सवाल खड़े कर रहे है उनका जवाब है आपके पास ?
जवाब- मैंने इसलिए ही लाइव स्ट्रीम करना शरू किया है ताकि जो लोग मेरे खेल पर सवाल उठा रहे है वो खुद देख कर तेय करले और रही बात पहले के गेम की तो मैंने अपने पुराने गेमप्ले वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किये थे अगर किसी को दुबारा देखने हुए तो मैं फिर से अपलोड कर दूंगा।

4.क्या इस तरह के इल्ज़ाम आपके गेम पर इफ़ेक्ट डालते है,क्या महसूस होता है ऐसे समय मैं ?
जवाब-हां थोड़ा दुख होता है,कुछ लोग बिना वजह आपको निशाना बनाने लगते है तो इससे तकलीफ पहुँचती है मगर मैं अपने आपके ओर मेरी टीम और टीम मैनेजमेंट मुझे हर वक्त मोटिवेटेड रखता है। मैं अपना आइडल godlike के जोनाथन को मानता हूँ,उनके खेल को देखता आया हूँ वो भी जब शरुवात मैं खेलते थे तो उन्हें भी मेरी तरह हैकर बोला जा रहा था मगर समय के साथ उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो के बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं भी ये बात साबित कर दूंगा।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षणशिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के TSM लाइनअप के मेंटर और एनालिस्ट नील (Nilstar) से भी जब इस बारे मे बात करी गयी तो उन्होंने बताया की निंजा एक उभरते हुए खिलाड़ी है जिनको इस दबाव मैं खेलने की आदत पड़ रही है,वो इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है,कुछ ही लोग है जो इस तरह की बेबुनियाद बातें कर रहे है TSM एक जानीमानी आर्गेनाइजेशन है जो अपने खिलाड़ियों पर नज़र रखती है। टीम के सभी प्लेयर्स बहुत मेहनत करते है और यही वजह है कि उनकी परफॉरमेंस अछि जा रही है।

Ad Ad