समाचार4U की खबर का असर……फिलहाल नही होगा कोटद्वार में मुख्यमंत्री के द्वारा बीजेपी जिला कार्यालय का भूमि पूजन…. कार्यक्रम स्थगित

ख़बर शेयर करें

समाचार 4 U खबर का एक बार फिर बाद असर हुआ है समाचार4U के द्वारा कोटद्वार में कब्रिस्तान की भूमि पर भाजपा कार्यालय बनाए जाने की खबर को प्रमुखता के साथ उठाया था जिसके बाद फिलहाल भूमि पूजन का कार्यक्रम टाल दिया है। दरअसल 10 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उक्त कार्यक्रम ने शिरकत करनी थी। सूत्रों की अनुसार मामला विवादित होने के चलते उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया हैं। समाचार 4U ने सबसे पहले खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए वक्फ बोर्ड और बीजेपी नेताओं से मामले पुख्ता जानकारी जुटाई थी।