देहरादून ,उत्तराखंड में आरक्षी संवर्ग जनपदीय पुलिस पीएसी, आईआरबी पुरुष , फायरमैन पुरुष व महिलाओं के पदों पर सीधी भर्ती का आदेश जारी हो गया है ।। आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष के 785 पीएससी आईआरबी पुरुष के 991 फायरमैन पुरुष महिला के 445 कुल 1521 पदों हेतु आवेदन के लिए जनपद वार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा कराए जाने की समय सारणी तैयार कर ली गई है 1521 पदों में भर्ती को लेकर 259672 लोगो के द्वार आवेदन किए गए है।।