देहरादून, दून पुलिस ने आंखों में मिर्ची फेंक बैंक के बाहर से हुई लूट का खुलासा करते हुए आरोपी लुटेरे को दिल्ली से गिरफ्तार किया ।। आरोपी ने बरेली मे सेना की जाट रेजीमेंट में तैनात होने की जानकारी दी।।पुलिस को ओर से आरोपी सतेंद्र जाट के बारे में संबन्धित रेजीमेंटी से जानकारी जुटाई जा रही है ।।डीआईजी जन्मजेय खंडूड़ी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी किसी युवक की भर्ती के संबंध में दून आया था ।बैंक के बाहर घटना को अंजाम देने के बाद कपडे बदल कर जाटव फरार हो गया था।।पुलिस ने CCTV और मैन्युअल पुलिसिंग से लुटेरे को पकड़ा ।।वही पुलिस को दौराने तलाशी लूट के 45 हजार ही बरामद हुए जबकि बाकी की रकम IPL में हार चुका था ।।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो IPL में सट्टा खेलने का आदी है ।।
