गृह मंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए जल्द ही नुकसान का आंकलन करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपदा ग्रसित इलाको के हवाई सर्वेक्षण के बाद देहरादून वापस लौटे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में आपदा से हुए नुकसान का आंकल केंद्र व राज्य की एजेंसियों के द्वारा किया जा रहा है।। जल्द ही नुकसान का आंकलन कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 250 करोड़ रुपये आपदा मद में केंद्र के द्वारा पहले ही दिए जा चुके है।। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही राज्य में आपदा के दृष्टिगत हाईटेक उपकरण लगवाने हेतु केंद्र से सुकृति भी जाने की बात कही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी के द्वारा आपदा के दृष्टिगत कई प्रस्ताव केंद्र को सौंपी गए हैं जल्दी उन पर केंद्र सरकार अमल करेगी।।