कुमाऊं मंडल के तेजतर्रार डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने लोगो की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रहे है ।। सीपीयू यानी सिटी पेट्रोल यूनिट के उत्तराखण्ड में आने से बड़े शहरों में जहां यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुधर गई है और यातायात नियमों का पहले से अच्छी तरह से पालन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यह भी सत्य है कि सीपीयू कार्मिकों पर जबरन चालान काटने के भी आरोप लगते रहे हैं। लोगों में बन रही सीपीयू की इसी गलत छवि को सुधारने के लिए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसको देखते हुए तो यही लगता है कि सीपीयू कार्मिकों की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। बताया गया है कि अब कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान अपनी पल-पल की लोकेशन डीआइजी व एसएसपी को देनी होगी। यह भी बताना होगा कि वह कहां चालान काट रहे हैं। जिसके बाद सप्ताह में एक दिन इसकी जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी।