राहुल गांधी का उत्तराखण्ड दौरा तय, हरिद्वार और हल्द्वानी में वर्चुवल रैली कर प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील

ख़बर शेयर करें

,उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है इस कड़ी में प्रियंका गांधी के बाद अब राज्य में राहुल गांधी का दौरा तय किया गया है.. पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जगहों पर प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस कड़ी में गढ़वाल में हरिद्वार तो कुमाऊं में हल्द्वानी में भी राहुल गांधी के कार्यक्रम तय किए गए हैं। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से लोगों से भी जुड़े हैं, इस दौरान पार्टी के घोषणापत्र से लेकर राज्य और केंद्र की नीतियों पर भी सवाल खड़े करते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी उत्तराखंड में राजधानी देहरादून की जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और यह चुनाव को लेकर उनका दूसरा दौरा होगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल राहुल गांधी के कार्यक्रम को 5 फरवरी के लिए तय कर दिया गया है और इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड के 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल।