रुड़की के आबकारी निरीक्षक ने एक बार फिर विभाग की फजीहत करवाने का काम किया है विजिलेंस की टीम ने आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र पंवार को आज रंगे हाथ धर दबोचा ।। विजिलेंस टीम आबकारी निरीक्षक से फिलहाल पूछताछ कर रही है।। रुड़की के शराब कारोबारी राकेश उर्फ राका से 35 हजार की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक धरा गया। वही आबकारी निरीक्षक के आवास से 7 लाख रुपये भी विजलेंस टीम ने बरामद किए