एमडीडीए अधिकारियों को आवास मंत्री की दो टूक नसीहत.. कंपाउंडिंग के नाम पर हुआ लोगों का उत्पीड़न तो होगी कार्रवाई…

ख़बर शेयर करें

देहरादून आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बैठक लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी लोगों को सहूलियत देने का काम करें ना कि उनके उत्पीड़न का।। उन्होंने कहा कि लगातार उनके पास कंपाउंडिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करने के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नक्शों को पास करने की प्रक्रिया में सरलीकरण लाएं जिससे लोगों को आसानी से अपने आवास के नक्शे उपलब्ध हो सकें।।

यह भी पढ़ें -  सीएम ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान।