देहरादून, मूल निवास की लड़ाई अब और भी ज्यादा उग्र होती हुई दिखाई दे रही है जहां उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े तमाम आंदोलनकारी इसमें दिखाई दे रहे थे तो तमाम राजनीतिक संगठन भी इससे अछूते नहीं रहे । द्वाराहाट से आई यह नन्ही बच्ची भी सिस्टम के सामने सवाल खड़े कर रही है कि जब मैं मूल हूं तो मुझे स्थाई बनाकर क्यों मेरे अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है द्वाराहाट से आई बच्ची ने कहा कि मुझे मेरे अधिकार चाहिए जिसके लिए मैं आज सड़क पर आने के लिए मजबूर हुई हूं यह छोटी बच्ची और उसकी बातें यदि सिस्टम के कानों तक पहुंची तो पीड़ा भी साफ दिखाई देगी जिसके लिए तमाम आंदोलनकारी आज सड़कों पर दिखाई दिए।।।
