सत्यम शिवम छात्र संगठन के समर्थन के बाद डीएवी में निर्विरोध बना एबीवीपी का महासचिव…

ख़बर शेयर करें

सत्यम शिवम छात्र संगठन के समर्थन के बाद डीएवी के महासचिव पद पर सुमित कुमार को निर्विरोध महासचिव बना दिया गया है। सत्यम शिवम छात्र संगठन के संस्थापक अमित रावत,शिवेश बहुगुणा और राजेश रावत, जावेद खान के समर्थन देने से पहली बार डीएवी कॉलेज में एबीवीपी को महासचिव पद बिना चुनाव लडे ही मिल गया। दरअसल हर बार मजबूती से चुनाव लडने सत्यम शिवम छात्र संगठन के द्वारा छात्र हित में एबीवीपी को अपना समर्थन दिया है।