ऋषिकेश में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्कूटी से पकड़ी गई 60 लीटर कच्ची शराब

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 26 जून को आबकारी टीम ऋषिकेश ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुनासिब सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने प्रातःकाल मनसा देवी फाटक के समीप एक संदिग्ध स्कूटी को रोका और तलाशी ली।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

तलाशी के दौरान स्कूटी में रखे दो काले बैगों और डिग्गी से कुल 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। प्रत्येक पाउच में करीब डेढ़ लीटर अवैध शराब भरी हुई थी, इस प्रकार कुल 60 लीटर कच्ची शराब की तस्करी पकड़ी गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह शराब उत्तर प्रदेश के कालागढ़ क्षेत्र से तस्करी कर मनसा देवी, ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री के उद्देश्य से लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

आबकारी टीम ने मौके से स्कूटी चालक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं 72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

आबकारी विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद और सक्रिय है।