रुद्रप्रयाग जनपद के घोलतीर क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बस अनियंत्रित होकर उफनती अलकनंदा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में कई यात्री सवार थे और हादसे के वक्त तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर भी उफान पर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान करीब पांच लोग बस से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने की सूचना है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस-आपदा राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई लोगों के लापता होने और डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और शासन-प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
