नेताओं के लिए कुर्सी कितनी महत्वपूर्ण चीज का नाम है यह किसी से छिपा नहीं है। वह किस कदर तोड-जोड करते हैं इसका अंदाजा उन्हें खुद को भी नहीं होता, फिर चाहे उससे उन्हें खुद नुकसान हो या किसी दूसरे के चरित्र पर ही दाग लग जाए। एक नेता इन दिनों खूब चर्चाओं में है जो तंत्र-मंत्र के जरिए कुर्सी हथियाने के लिए खूब जोर आजमाइश कर रहा है।। आलम यह है कि राज्य में खुद– ब– खुद ऐसे मामले उठ रहे हैं जिससे सत्ता असहज हो जाए और उक्त नेता का काम बन जाए। कभी कोई वीडियो तो कभी कोई बयान बताता है कि सत्ता के महत्वपूर्ण पद पर बैठने के लिए नेता कितना आतुर है। नेता जी खूब तंत्र मंत्र के लिहाज से कहा जाए या फिर दर्शन करने इन दिनों खूब कामाख्या जी जाते है । जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके। चर्चा इस बात की भी है कि तांत्रिक के द्वारा नेता जी को मई से पहले ही उठा पटक कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने की डेडलाइन भी दी है जिसको लेकर खूब उधेड़ बुन भी हो रही है। लेकिन सत्ता पर मौजूद व्यक्ति के स्टार भी कम बुलंद नही है जो नेता जी के हर तंत्र मंत्र का मुंह तोड़ जवाब दे रहे है।