बीजेपी में महामंत्री संगठन ही बन रहे सॉफ्ट टारगेट,गुटबाजी या षडयंत्र…..?

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड बीजेपी में प्रदेश महामंत्री संगठन लगातार सॉफ्ट टारगेट बन कर रह गए हैं पहले संजय कुमार को लेकर राज्य में खूब राजनीति हुई तरह तरह के आरोप भी लगे और अब अजय कुमार को लेकर आरोप प्रत्यारोप सामने रहे है। कांग्रेस के नेता जहां इसे भाजपा के भीतर की गुटबाजी बता रहे हैं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है हर नेता एक दूसरे की खिलाफत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है जिससे भाजपा की हकीकत भी सबके सामने आ गई है।। वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा में प्रदेश महामंत्री संगठन महत्वपूर्ण पद माना जाता है जो सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठा कर सरकार की योजनाओ के जरिए संगठन को मजबूत करने का काम करता है। ऐसे में जो लोग षडयंत्र कर रहे है वह बीजेपी विचारधारा के नही हो सकते।।