भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने आज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की व एक पत्र भी दिया जिसमें उन्होंने कोटद्वार की मालन नदी पर केंद्र सरकार द्वारा गोरखपुर से लेकर देवरामपुर लगभग 3 किलोमीटर का पक्का तटबन्द बनाने को लेकर बलूनी को से मांग की।
कैंथोला ने अवगत करवाया कि कोटद्वार की मालन नदी पर कण्वाश्रम से सटे गोरखपुर से लेकर देवरामपुर उत्तर प्रदेश की सीमा तक लगभग 3 किलोमीटर के तटबन्द बनवाए जाने बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि नदी के तरफ से लगातार बरसात में कृषि भूमि का कटाव हो रहा है , जिसके कारण कई हेक्टेयर भूमि बह गई है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023 में भारी बरसात के कारण से इस नदी से भीषण बाढ़ के कारण कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाला मालन पुल भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया था, इस वर्ष की भीषण बरसात के कारण भूमि कटाव और भी आगे तक रिहायशी इलाकों की सीमा तक पहुंच गया है जिसके कारण जानमाल का भी नुकसान भविष्य में हो सकता है, इस नदी में लागातार भूमि कटाव जारी है, पूर्व में सन 1977 में बाढ़ आई थी तब से लागातार आज तक भारी मात्र में कृषि भूमि कटाव जारी है, उन्होंने बताया कि बलूनी ने जनता के इस महवपूर्ण कार्य को शीघ्र केंद्र सरकार से करवाने का आश्वासन दिया है ताकि निकट भविष्य में कोई बड़ी हानि छेत्र के रहने वाले लोंगो न हो सके।