स्वास्थ्य विभाग में चल रही खरीदारी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशालय और उसमें हो रही खरीदारियां अब राजनीतिक मंचों पर भी सरकार की फजीहत कराने लगी है कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशालय में व्यापक भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसको लेकर सरकार को अपना ध्यान केंद्रित करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए जिससे सरकारी खजाना लूटा जाना बंद हो। दरअसल करोड़ों रुपए की मशीनों की खरीदरियां बिना नियम कानून के होना बताता है कि एडजस्टमेंट का खेल स्वास्थ्य विभाग में किस कदर खेला जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के बजाय खरीदारी पर पूरा फोकस होना बताता है कि जीरो टॉलरेंस का नारा किस बुलंदी के साथ चलाया जा रहा है।।