गढ़वाल से कांग्रेस का बड़ा नेता कल बीजेपी में हो सकता है शामिल,

ख़बर शेयर करें

देहरादून। बीजेपी लगातार अपना कुम्भा बढ़ाने को लेकर एक के बाद एक अन्य दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रही है अब गढ़वाल से कांग्रेस के बड़े नेता एक बार फिर भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि कल भाजपा प्रदेश कार्यालय में जॉइनिंग होना लगभग तय है जिसको लेकर बीजेपी के अंदरखाने तैयारियां भी पूरी हो गई है। जिसके बाद कांग्रेस को एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहरादून में होने पर बड़ा झटका लग सकता है एक तरफ कांग्रेस के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उत्तराखंड दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं तो वहीं ऐसे दिन में कांग्रेस के नेता का भाजपा में जाना भी किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा ।।हालांकि गढ़वाल के जिस इलाके से उक्त नेता आते हैं वहां पर समर्थकों को देहरादून लाने के लिए भी तैयारी की जा रही है।। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की फिदरत ही तोड़ फोड़ करने की है अभी तक मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नही आई है।