देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आना उत्तराखंड कांग्रेस पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं आज पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, धन सिंह, महावीर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है।। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने के मौके पर जहां सबकी एकजुटता का संदेश दिए जाने की तैयारी की जा रही थी तो वही एकाएक कांग्रेस के नीचे से बीजेपी ने जमीन खिसकाने का काम कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधने आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष का एकजुटता का मंत्र कई कांग्रेसियों ने उनके आने पहले ही नकार दिया है जिसके चलते आज तमाम नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे है।