जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के चलते में खरीदारी की जांच के आदेश जारी होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ स्टोर के एक अधिकारी की बियर बार में एक फोटो खूब वायरल हो रही है । घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की गहरी पैठ को भी उजागर कर दिया है। देहरादून के आराघर क्षेत्र के समीप स्थित एक शराब बार में स्टोर के अधिकारी और स्वास्थ्य महानिदेशालय में काम कर रहे दो ठेकेदारों की मौजूदगी कैमरे में कैद हुई है। यह वही ठेकेदार हैं, जिनके ऊपर विभागीय कामों में मिलीभगत और सांठगांठ के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं।
शराब बार में इन ठेकेदारों की मौजूदगी केवल व्यक्तिगत आनंद का विषय नहीं थी, बल्कि इसे विभागीय नजदीकियों का सार्वजनिक प्रदर्शन माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो यह बैठक केवल दावत या मेल-मिलाप तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें विभागीय अधिकारियों की भी अनौपचारिक भागीदारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभाग के स्टोर संचालन में ठेकेदारों की भूमिका केवल सामान सप्लाई तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि नीति निर्धारण और फैसलों में भी उनका दखल बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर को लेकर पहले ही तमाम शिकायतें शासन व मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुकी हैं, जिसके चलते हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद सचिव स्वास्थ्य ने आज प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए थे।सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने प्राथमिक स्तर पर जांच की जिम्मेदारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ देर पहले ही सौंपी थी। लेकिन कुछ देर बाद यह घटनाक्रम दर्शा रहा है कि विभागीय सख्ती के बावजूद ठेकेदारों की पकड़ कमजोर नहीं हुई है। जब जांच की प्रक्रिया चल रही हो और उसी दौरान ठेकेदार खुलेआम शराब बार में बैठकें करते पाए जाएं, तो यह सीधे तौर पर बेलगाम सिस्टम को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

अब देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति इस बार सच में किसी नतीजे तक पहुंचती है या फिर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर इन ठेकेदारों की कठपुतली बना रहेगा।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...