पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चेहरा बदले जाने की चर्चा हुई तेज…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होने से पहले ही भाजपा में भी पांचो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है । जहां पौड़ी लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, शोर्य डोभाल, के नाम की चर्चा हो रही है तो वही टिहरी से सुबोध उनियाल, मधु चौहान, नेहा जोशी भी मजबूत दावेदार माने जा रहे है। हरिद्वार में पूर्व सीएम निशंक के सामने मदन कौशिक का नाम भी इन दिनों चर्चा मे है। नैनीताल से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के सामने तराई के बड़े और चहेते नेता पूर्व मंत्री अरविंद पांडे भी टिकट को लेकर मजबूत दावेदारी कर रहे है अरविंद पांडे ने तो इसको लेकर पहले भी अपनी इच्छा व्यक्त की है कि यदि पार्टी हाईकमान ने उन्हें मोका दिया तो वह भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए लोकसभा पहुचेंगे।अल्मोड़ा में वर्तमान सांसद अजय टम्टा के सामने रेखा आर्य के नाम को लेकर चर्चा हो रही है। हालाकि भाजपा के नेता अभी तीन नमो का पेनल तैयार करके पार्टी आलाकमान तक भेजगा जिसके बाद आगे की स्थित स्पष्ट हो पायेगी।।