कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश के नेताओं को दिए आगामी चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण मंत्र….

ख़बर शेयर करें

आज उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रथम बार उत्तराखंड आगमन हुआ इस मौके पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कुमारी शैलजा के इस दौरे को लेकर कांग्रेस के नेता भी खासे उत्साहित दिखे। कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस को आगामी चुनाव के लिए मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,प्रदेश अध्यक्ष कारण महारा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह ,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति रोटेला ,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि,पूर्व विधायक मनोज रावत,उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी , सूर्यकांत धस्माना,महामंत्री विजय सारस्वत, विधायक ममता राकेश ,फुरकान अहमद ,रवि बहादुर,वीरेंद्र जाती सहित तमाम नेता उपस्थित रहें।