उत्तराखंड पुलिस पर हमले की वारदात में लगातार हो रहा इजाफा, मित्र पुलिस कब होगी सख्त….?

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस पर लगातार हो रहे हमले इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश से क्राइम रेट घटने के बाद अब उत्तराखंड में क्राइम रेट लगातार बढ़ता चला जा रहा है दरअसल देहरादून हरिद्वार में आए दिन पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे हैं जिससे मित्र पुलिस की साख पर भी बट्टा लग रहा है। हालांकि पुलिस के द्वारा बदमाशों की धरपकड़ में भी तेजी लाई गई है। कानून के जानकार भी ये बता रहे हैं कि मित्र पुलिस की छवि के साथ काम करने के चलते बदमाश पुलिस पर ही हावी हो रहे है ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए सख्ती लाने की जरूरत है। कल देर रात थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान बदमाश और पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। गोकशी/ पशु तस्कर कुख्यात 11 साल से वांटेड बदमाश व उसके गिरोह के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर पर एक गोली लग गई जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी और बदमाश एहसान के एक गोली लगी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।