बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड,एक बदमाश घायल दूसरा फरार

ख़बर शेयर करें

देहरादून आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड

एक बदमाश मुठभेड़ में घायल दूसरा फरार ,

आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कर रहे कांबिंग,

यह भी पढ़ें -  दो बार कार्यक्रम स्थगित करने के बाद भी अकेले पहुंची मंत्री रेखा आर्य, अधिकारियों की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय….

घायल बदमाश के दो गोली लगी उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा है

एसएसपी देहरादून स्वयं मौके पर मौजूद

घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में मंडी थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में दो लूट की घटना को दिया था अंजाम

यह भी पढ़ें -  एसजीआरआरयू के डाॅ अनिल थपलियाल बने देश का प्राकृतिक परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक

सहारनपुर की लूट की दोनो घटना में आज मुठभेड़ में घायल

25000 का इनामी अभियुक्त जहांगीर भी अपने साथियों के साथ था शामिल मुठभेड़ की

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंडवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना...

सूचना व लूट की जानकारी प्राप्त करने SOG
सहारनपुर की टीम पहुंची विकासनगर,दी अभियुक्तों के बारे में अन्य जानकारी