उत्तराखंड में आबकारी बकाया राजस्व वसूली को लेकर सरकार सख्त, अधिकारियों को जनपदों में कैंप लगाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 21 जून 2025 –
उत्तराखंड सरकार ने आबकारी विभाग के बकाया राजस्व की धीमी वसूली को गंभीरता से लिया है। 19 जून को शासन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रमुख सचिव, आबकारी की अध्यक्षता में यह तथ्य सामने आया कि वर्ष 2018-19 से 2024-25 तक कुल ₹337.70 करोड़ की बकाया राशि में से अब तक केवल ₹18.43 करोड़ की ही वसूली हो सकी है। यह स्थिति शासन के लिए बेहद चिंताजनक मानी जा रही है, खासकर तब जब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी राजस्व का लक्ष्य ₹5060 करोड़ रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि बकाया राजस्व की वसूली में तेजी लाई जाए और इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों/कलेक्टरों से समन्वय स्थापित किया जाए। इसी क्रम में 25 जून से 15 जुलाई 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों को जनपदों में कैंप कर वसूली के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

अधिकारियों की ड्यूटी

पी.एस. गर्याल, अपर आबकारी आयुक्त देहरादून एवं हरिद्वार

टी.के. पन्त, संयुक्त आबकारी आयुक्त उधमसिंह नगर एवं नैनीताल

के.के. काण्डपाल, कुमाऊं मंडल के चार जिलों

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

रमेश सिंह चौहान, गढ़वाल मंडल के जिलों में कैंप करेंगे।

सभी अधिकारी वसूली के दौरान की गई प्रगति की रिपोर्ट आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सख्त और ठोस कदम उठाए जाएंगे।