देहरादून। प्रदेश के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल यूं तो इलाज के नाम पर लोगों को बेहतर सुविधा देने के दावे करता है लेकिन अब दून अस्पताल दवा के साथ साथ दारू पर ज्यादा ध्यान रखने लगा है दरअसल अस्पताल अब मयखाने में तब्दील होता हुआ दिखाई दे रहा है दून अस्पताल के परिसर में कई जगह पर शराब की खाली बोतले दिखाई पड़ रही हैं जो बताती है की दवा के साथ शराब का सेवन भी दून में मरीजों के लिए कितना जरूरी है अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर लाखों नहीं करोड़ों रुपए सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी के ऊपर खर्च कर रहे हैं लेकिन नतीजा फिर भी सिफर ही है। खाली बोतल खुद यह बयां कर रही है की दून की व्यवस्थाएं कितनी चाक चौबंद है।