डीजीपी अशोक कुमार कल से 3 दिवसीय कुमाऊँ दौरे पर, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

ख़बर शेयर करें

डीजीपी अशोक कुमार 01 जुलाई से 03 जुलाई, तक कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपद उधमसिंहनगर और नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अन्तर्गत वे जनपदीय पुलिस एवं अन्य इकाइयों (फायर, सीबीसीआईडी, अभिसूचना, आदि) के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान दिनांक 02 जुलाई, 2021 को सायं 04 बजे सर्किट हाउस, हल्द्वानी में कोई भी आम जन उनसे मिल सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।01 जुलाई को प्रस्थान।
02 जुलाई, साइबर थाना, उधमसिंहनगर का भ्रमण एवं कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर अपराध और यातायात प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ वार्ता।
03 जुलाई, अभिसूचना कार्यालय, हल्द्वानी, सीबीसीआईडी कार्यालय हल्द्वानी, फायर स्टेशन, सिडकुल, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) का भ्रमण।