मुख्यमंत्री ने की उर्जा विभाग की समीक्षा।उर्जा निगमों में हो टेक्निकल परफामेंस आडिट की व्यवस्था।संचालित उर्जा परियोजनाओं का मोनटरिंग के साथ बनायी जाय एसओपी।पुरानी विद्युत परियोजनाओं की मरम्मत पर हुए व्यय तथा क्षमता विकास का तैयार किया जाय विवरण।शहरो के विस्तारीकरण के साथ पावर स्टेशनों की स्थापना का भी तैयार किया जाय मास्टर प्लान।राज्य के समग्र एनर्जी प्लान के साथ लाइन लास को कम करने की तैयार की जाय प्रभावी कार्ययोजना।लाइन लास को कम करने के लिये अधिकारियों की तय की जाय जिम्मेदारी, दोषियों के विरूद्ध की जाय कार्यवाही।विद्युत बिलों में गडबडी की शिकायतों को दूर करने के लिये प्रदेश में 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक केम्प लगाये जाने के दिये निर्देश।
