सीएम धामी और पीएम मोदी की 1 घंटे से ज्यादा की मुलाकात के निकल रहे राजनीतिक मायने…

ख़बर शेयर करें

देहरादून… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन हो रही मुलाकातों से जहां राज्य की तमाम विकास की योजनाओं को पंख लग रहे हैं तो वहीं सीएम धामी भी हर बार पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक अलग ही जोश में नजर आते हुए दिखाई देते हैं बीते रोज 1 घंटा 10 मिनट की मुलाकात बताती है कि राज्य को कई बड़ी योजनाएं सौगात के रूप में मिलने जा रही हैं।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में सवाल के जवाब में बताया कि डबल इंजन की सरकार का यही फायदा है कि राज्य से योजना प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचती है उसकी विधिवत्त अनुमति भी पीएमओ से मिलती है जिससे राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है। उसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिसके चलते तमाम योजनाओं को हरी झंडी मिल रही है । उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का कर्म और मर्म का उत्तराखंड से रिश्ता है वह उनके कामों में भी दिखाई देता है उन्होंने पीएम बनने के बाद उन योजनाओं को भी मंजूरी दी है जो लंबे समय से अटकी हुई थी।।