महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतला ने की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने शिरकत की।। ज्योति रोतेला राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय नजर आ रही है। रौतेला लगातार पार्टी हाईकमान के तमाम कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा चला रही है जिससे देशभर में एक संदेश जा सके कि कॉन्ग्रेस आम आदमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं जिससे कांग्रेस को मजबूती मिल सके।।