देहरादून, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार की जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा कमाल कर दिखाया है उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने में चाणक्य की भूमिका निभाने वाले अजय कुमार ने संगठन को साथ लेकर बेहतरीन रणनीति तैयार की थी जिसके बाद राज्य को लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का मौका मिला।। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सबसे ज्यादा रैली रोड शो किए तो वही संगठन के स्तर पर भी बेहतरीन रणनीति बनाते हुए संगठन को ग्राउंड जीरो तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसका नतीजा 4 तारीख को सबके सामने भी आया। हालाकि पर्दे के पीछे रहने वाले बीजेपी के महामंत्री संगठन अजय कुमार को कम ही लोग जानते है लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 के बाद से वह पार्टी के भीतर और भी ज्यादा मजबूत हुए हैं। अजय कुमार को पार्टी भीतर जबर्दस्त रणनीतिकार के रूप में भी देखा जाता है।।