देश की मोदी सरकार में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साध कर पुराने चेहरों को भी जगह मिलना तय हो गया है। उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जहां लोकप्रियता बड़ी है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री भी संजीदा दिखाई दे रहे है, पीएम मोदी उत्तराखंड के हालातो से भलीभांति वाकिफ है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड में जातीय समीकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद तक बनाए गए हैं, इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी अपनी कैबिनेट में उत्तराखंड से दलित चेहरा अजय टम्टा को शामिल करने जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड में हर वर्ग को उचित सम्मान दिए जाने का मैसेज दिया जा सके है।। ठाकुर मुख्यमंत्री, ब्राह्मण प्रदेश अध्यक्ष और अब दलित केंद्रीय मंत्री के रूप में अजय टम्टा दिखाई देंगे।। हालांकि केंद्रीय मंत्री की दौड़ में उत्तराखंड के तीन सांसद काफी आगे माने जा रहे थे जिसमे अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट का नाम शामिल है लेकिन इन सब के बीच मोदी कैबिनेट में जगह दलित चेहरे के रूप में अजय टम्टा को मिलना तय हो गया है अजय टम्टा पहले भी केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं और अब एक बार फिर उन्हीं के नाम पर मोहर लगी है। उनका नाम फाइनल होने के बाद उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में लग रहे सभी कयासों पर विराम लग गया है।