गणतंत्र दिवस के मौके पर एफडीए भवन में ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह ने किया ध्वजारोहण….

ख़बर शेयर करें

गणतंत्र दिवस के मौके पर एफडीए भवन में उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह के द्वारा ध्वजारोहणकर विभाग के मुलाजिमों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र बांटे गए।। उन्होंने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को नशे के खिलाफ चल रही सरकार की मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी अपील की । उन्होंने कहा कि फूड एवं ड्रग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां है कि लोगों को मिलावटी खाने और नकली दवाओ से बचाया जा सके।। इस मौके पर हेमंत नेगी, गणेश कंडवाल, नीरज कुमार, अनीता भारती, यूसुफ खान,अशोक धनोषी समेत विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।।

यह भी पढ़ें -  6 IAS अधिकारियों को मिली शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...