राज्य में आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए यूं तो सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन तमाम डॉक्टर मूल तैनाती पर जाने के बजाए लापता ही नजर आते हैं लिहाजा मुख्यमंत्री ने नजीर पेश करते हुए सबसे पहले अपने कार्यालय से इसकी शुरुआत की सीएम धामी ने अपने कार्यस्थल से निरंतर अनुपस्थित रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरमीत कौर, डॉ प्रीति सारस्वत, डॉ. सर्वान्स मालवीय की सेवाएं समाप्त किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।