सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच कर गौरीकुंड के हालातों पर की रिपोर्ट तलब…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,केदारनाथ धाम के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। आपदा कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत सिन्हा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौरीकुंड में हुई तबाही और 13 लोगों के लापता होने को लेकर चल रहे रेस्क्यू की पूरी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे हादसे में 13 लोग लापता हैं जिनमें अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अधिकतर लोग नेपाली मजदूर हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही है और इन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।।