आबकारी विभाग में चहेते कर्मचारी का अटैचमेंट खड़े कर रहा व्यवस्था पर सवाल

ख़बर शेयर करें

शासन ने भले ही समस्त विभागों में अटैचमेंट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया हो लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी शासन के नियमों से भी अलग है जो अपनी मनमर्जी माफिक चहेते कर्मचारियों के अटैचमेंट कर रहा है अधिकारी भले ही अटैचमेंट की व्यवस्था को समाप्त करने का दावा करते हों लेकिन लंबे समय से एक हेड कॉन्स्टेबल चंपावत तबादला होने के बाद भी देहरादून में डटा है। विभाग में अटैचमेंट को लेकर भी एक तय समय सीमा निर्धारित है लेकिन आबकारी विभाग के हेड कॉन्स्टेबल के लिए तो मानो जैसे समस्त नियम कानून बदल दिए गए है। ऐसे में अन्य कर्मचारियों का भी मनोबल भी टूट रहा है जो तबादलों को लेकर आबकारी मुख्यालय की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं अधिकारियों को ऐसे अटैचमेंट को लेकर विचार करने की जरूरत है जिससे अन्य कर्मचारियों का मनोबल ना टूटे।