पीसीएस अफसरों को जल्द आईएएस बैच देने की तैयारी…डीपीसी की तारीख हुई मुकर्र

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सात पीसीएस अफसरों को जल्द आईएएस बैच मिल सकता है। संघ लोक सेवा आयोग ने इनकी आईएएस कैडर के लिए डीपीसी की तारीख तय कर दी। आगामी 27 जून को आयोग के सदस्य दून आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब आयोग के अधिकारी डीपीसी के लिए खुद देहरादून आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  एसजीआरआरयू के डाॅ अनिल थपलियाल बने देश का प्राकृतिक परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक

आयोग के अनुसचिव संदीप कुमार ने डीपीसी के बाबत मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु को पत्र भेजा है। डीपीसी पीसीएस अधिकारी रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, निधि यादव, प्रशांत आर्य, आशीष भटगई, प्रकाश चंद व दीप्ति सिंह की होनी है। सूत्रों के अनुसार, इसी दिन तीन वरिष्ठ पीपीएस अधिकारियों की आईपीएस कैडर के लिए डीपीसी प्रस्तावित है। उत्तराखंड के अधिकारियों को डीपीसी की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।