उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 10 और 11 अप्रैल के लिए राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 9 से 12 अप्रैल के बीच प्रदेश में रेन एक्टिविटी सक्रिय रहेगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
10 अप्रैल के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी। खासतौर पर हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत जिलों में 11 अप्रैल के बाद तेज हवा और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसानों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
