गांधी जयंती पर निबंधक कार्यालय में अधिकारियों ने की साफ-सफाई, गांधी जी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज मियांवाला निबंधक  कार्यालय परिसर  में निबंधक सहकारिता आलोक पांडे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। 

 इस अवसर पर अपने संबोधन में निबंधक सहकारिता  आलोक पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रेणादायक है, हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को चरितार्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर संकल्प लेकर अपनी कम से कम एक बुरी आदत का त्याग करें। सत्य-निष्ठा के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनों महापुरुषों के विचार हमारे लिए हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे साथ ही कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के समय देश में जब अकाल की समस्या आयी तो उन्होंने उस विषम परिस्थिति में भी हिम्मत नहीं हारी और ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा देकर लोगों को भूखमरी से बचाया। कहा कि संकल्प लें कि हम अपने काम को लगन एवं निष्ठा से करते हुए देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। अपने राष्ट्र की सुन्दरता को अक्षुण बनाये रखते हुए राष्ट्र की सेवा करेंगे।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

अपने संबोधन में अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत अभियान का सपना आज चरितार्थ हो रहा है सभी देशवासियों को बापू जी की सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...

संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी ने विस्तार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया त्रिपाठी ने कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार’, ‘अहिंसा परमोधर्म’ का संदेश देने वाले हमारे महान राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधीजी ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए देश को आजादी के मुकाम तक पहुंचाया और अपने लक्ष्य को पाया। हम सब भी अपने जीवन में एक लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। उन्हें मूर्त रूप देने के लिए हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास भी करते हैं, लेकिन किसी को सफलता हाथ लगती है तो किसी को असफलता और किसी को आधी-अधूरी सफलता। यह सब हमारे विचारों, आदर्शों और मेहनत पर निर्भर करता है। गांधीजी ने अपने जीवन में कुछ आदर्शों को विशेष महत्व दिया जिनके बल पर उन्होंने विशिष्ट मुकाम हासिल किया गोष्टी के पश्चात निबंधक महोदय द्वारा स्वयं निबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया   अपर निबंधक ईरा उप्रेती संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी, द्वारा निबंधक कार्यालय परिसर  में घास की कटाई और परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया। इस अवसर पर निबंधक कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।