देहरादून, राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल ही मानकों के विरुद्ध चल रहा है दिल्ली में अस्पताल में लगी आग में जल कर 6 बच्चो की मौत की सूचना के बाद देहरादून के सीएमओ ने भी राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून और जिला अस्पताल कोरोनेशन की व्यवस्थाएं देखी।। सीएमओ देहरादून संजय जैन ने बताया कि दून अस्पताल में बर्न वार्ड बेहतर तरीके से काम कर रहा है लेकिन फायर की एनओसी न होने के चलते उन्हें जल्द से जल्द फायर एनओसी लेने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।। वहीं कोरोनेशन अस्पताल के पास फायर की एनओसी सही पाई गई लेकिन अस्पताल के बर्न वार्ड में पिछले दिनों आग लगने के चलते उसका बंद होना पाया गया।। जिला अस्पताल के अधिकारियों को भी जल्द से जल्द वार्ड को संचालित करने के लिए कहा गया है जिससे अप्रिय घटना होने के बाद लाए गए मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।। इन सब के बीच मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा है कि जब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फायर की एनओसी ही नहीं है तो फिर एमसीआई ने किस आधार पर एनओसी दी है जबकि दून के अधिकारी नियम और कानून के बड़े ज्ञाता है लेकिन जब सुरक्षा मानक ही पूरे नहीं हुए हैं तो फिर अधिकारियों की काबिलियत पर सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिरकार दून की कमान कितने मजबूत हाथों में सौंपी गई है।।
