आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आर राजेश कुमार के निर्देश के बाद आज फलों को कार्बोइड से पकाने तथा कलर करने की शिकायत मिलने पर गढ़वाल आयुक्त एफडीए आर एस रावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा निरंजनपुर मंडी से तमाम फुटकर विक्रेताओं के फल एकत्र किए गए जहां मौके पर इसके सैंपल लिए गए।। लगातार आम केला पपीता आदि फलों को पकाने हेतु प्रतिबंध कार्बोइड का प्रयोग करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी लेकिन कार्बोइड के बजाए फलों को पकाने के लिए ऐथलीन का प्रयोग किया जा रहा है जिसे एफडीए के द्वारा प्रमाणीकरण भी किया गया है फलों में विशेष का तरबूज खरबूजा आदि में कलर प्रयोग नहीं पाया गया।। टीम के द्वारा नेहरू कॉलोनी आराघर से सैंपल लेकर तत्काल प्रयोगशाला में भेज दिया गया है जहां जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।