नशा मुक्त हो रही देव भूमि… ऋषिकेश में अवैध देसी शराब की तस्करी का खुलासा, तीन महिलाएं गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद…

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही तीन महिलाओं को चेकिंग के दौरान वन विभाग बैरियर के समीप रोका, जिनके बैगों से देसी शराब की सात पेटियां बरामद की गईं। यह शराब ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

पकड़ी गई तीनों महिलाएं ऋषिकेश की जाटव बस्ती की निवासी हैं, जिनकी पहचान राखी, कृष्णा देवी और सिम्मी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये महिलाएं लंबे समय से बस्ती क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री में लिप्त हैं। ये अपने घर से ही देसी शराब की सप्लाई कर रही थीं, जिससे क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा था।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने कुशलतापूर्वक काम करते हुए समय रहते तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आबकारी सिपाही अंकित कुमार, हेमंत बिष्ट और आशीष चौहान शामिल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई शराब को जब्त कर लिया गया है और तीनों महिलाओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मचा है और आबकारी विभाग की तत्परता की सराहना की जा रही है।