स्वास्थ्य विभाग अटैचमैंट मामला… जब सर पर हो आकाओं का हाथ तो कैसे होगी व्यवस्था समाप्त ! दून में जमे अटैचमैंट पर कर्मचारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, सर पर आकाओं का हाथ हो तो फिर कार्रवाई भला कैसे हो जी हां कुछ यही हालात इस समय उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के भी हैं जहां अटैचमेंट पर मौज काट रहे कुछ कर्मचारी तो आकाओं की सरपरस्ती में जमे हुए है तो कुछ को तत्काल मूल तैनाती पर जाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। हाल ही में स्वास्थ्य परिवार कल्याण से चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत दून मेडिकल कॉलेज में भी कर्मचारी को अटैच किया था लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी संबंधित कर्मचारी मूल तैनाती पर जाने की वजह है अटैचमेंट स्थान पर ही जमा हुआ है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी आदेशों का इन कर्मचारियों पर कितना असर पड़ रहा है स्वास्थ्य विभाग में लगभग एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी ऐसे हैं जो अभी भी अटैचमेंट पर जमे हैं जो मूल तैनाती पर जाने की बजाय कभी मंत्रालय तो कभी अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट ने कहा कि अटैचमेंट पर गए कर्मचारियों को मूल स्थान पर भेजे जाने के निर्देश किए गए हैं जिन्हें तत्काल मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइन करना है यदि इसके बावजूद भी कर्मचारी ज्वाइन नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। जबकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी हाल ही में अटैचमैंट समाप्त करने के निर्देश जारी किए थे।।

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...