देहरादून , राज्य में लंबे समय बाद एएनएम की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया जिसके बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 824 एएनएम को नियुक्ति पत्र जारी किए।। एएनएम की भर्ती का मामला हाई कोर्ट की दहलीज पर भी पहुंचा था जिसके चलते नियुक्ति प्रक्रिया एक माह से ज्यादा तक लटकी रही। सरकार की ठोस पहरवी के बाद कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।। अब नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य में रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।। सीएम धामी ने आज नवरात्र के मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि राज्य सरकार नियुक्ति को लेकर गंभीर है जिसका नतीजा है कि राज्य की महिलाओं को सम्मान देते हुए नियुक्ति की जा रही है।। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, कृषि मंत्री गणेश जोशी, समाज कल्याण मन्त्री चंदन राम भी मौजूद….