नैनीताल, पर्यटन सीजन के चलते जनपद नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के वाहनों हेतु पुलिस द्वारा तैयार ट्रैफिक प्लान की रणनीति कामयाब रही।।
ट्रैफिक प्लान के कुशल क्रियान्वयन के कारण जनपद में भारी मात्रा पर वाहनों के आने पर भी जाम के झाम जूझना नहीं पड़ा।। दरअसल कमाऊ डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पहली बार QR कोड के जरिए पार्किंग की व्यवस्था शुरू की थी जो लोगो भा रही है QR को लेकर जनता मे खासा उत्साह देखा गया।
बाहर से आने वाले पर्यटकों ने भी कुमाऊं पुलिस की प्रशंसा की।।