दुकानों पर ओवर रेटिंग की धरपकड़ के बाद अब ओवरसीज बॉन्ड पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून: आबकारी विभाग इन दिनों शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताओं को लेकर सजगता दिखा रहा है। विभाग की सख्ती का असर अब शराब कारोबार के विभिन्न स्तरों पर भी नजर आने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग की टीम ने ओवरसीज बॉन्ड पर छापेमारी की, जहां गहन जांच के बावजूद किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई विभाग द्वारा जारी किए गए बॉन्ड लाइसेंस की समीक्षा के तहत की गई थी। पिछले कुछ समय से शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और स्टॉक में गड़बड़ियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते विभाग ने अब बॉन्ड गोदामों और अन्य संबंधित स्थलों की भी जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को की गई इस छापेमारी में विभाग की टीम ने सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। गोदाम में रखे स्टॉक का मिलान संबंधित कागजातों से किया गया और कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। टीम ने सुरक्षा मानकों, स्टॉक की स्थिति और लाइसेंस शर्तों की भी जांच की। अधिकारियों के अनुसार, ओवरसीज बॉन्ड में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और नियमों के अनुसार पाई गईं।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में आबकारी निरीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, देसी अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार....

जांच टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग की पहली नजर अब सिर्फ दुकानों पर नहीं, बल्कि पूरे आपूर्ति शृंखला पर है। “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शराब की बिक्री और भंडारण से जुड़ी हर प्रक्रिया पारदर्शिता और नियमों के अनुसार चले।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित प्रबंधन के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को विभाग की सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह संदेश गया है कि विभाग अब हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। ओवरसीज बॉन्ड पर किसी प्रकार की खामी न मिलना विभाग की सख्त निगरानी का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है।