जिला आबकारी अधिकारी पर सिपाही पड़ रहा भारी…

ख़बर शेयर करें

आबकारी विभाग और चर्चाएं इन दोनों का चोली दामन का साथ है।ताजा मामला आबकारी महकमें के सिपाही से जुड़ा है जो इन दिनों चर्चाओं का विषय भी बना हुआ है सिपाही जिला आबकारी अधिकारी पर ही भारी पड़ रहा है दरअसल बड़े अधिकारी ने शराब की आवश्यकता पड़ने पर जिला आबकारी अधिकारी को नहीं बल्कि सिपाही को फोन करके शराब पहुंचाने को कहा जिसके बाद सिपाही के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से ही शराब कहां से उठाए जाने की बात पूछी गई।महकमे में यह बात चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दरअसल विभाग में इन दिनों अधिकारियों के साथ साथ विशेष व्यक्ति की भी खूब परिक्रमा की जा रही है। वहीं विभाग के मुलाजिम भी इसी के चलते अधिकारियों पर भारी भी पड़ रहे है।