देहरादून, राज्य में पहली बार आयोजित की गई लाइव सर्जरी कॉन्फ्रेंस के तहत देश भर से आए नामी-गिरामी सर्जनो ने शिरकत की ।। दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में नई पद्धति से हो रहे उपचार को लेकर चिकित्सकों ने आपस में जानकारियों का आदान प्रदान किया दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कांफ्रेंस के जरिए नई टेक्नोलॉजी की जानकारी एक दूसरे के साथ साझा की गई जिससे नए डॉक्टरों को भी महत्वपूर्ण चीजें सीखने का मौका मिल रहा है उनका कि भविष्य में इस तरीके की कॉन्फ्रेंस हो इसके लिए प्रशासन व्यवस्थाएं बनाएगा जिससे छात्रों को बेहतर जानकारियों से मुखातिब कराया जा सके।। लगातार टीम डॉ0 सायना की ओर से किए जा रहे अथक प्रयास दून मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित उन तमाम नए नवेले सर्जनों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी जो कॉन्फ्रेंस में सीखने की नियत से शिरकत करने पहुंचे हैं।।