उधम सिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान अब दूसरे जनपदों के लिए भी नजीर कायम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद जहां सुर्खियां बटोर रहा आबकारी विभाग के दृष्टिगत सबसे महत्वपूर्ण जनपद उधम सिंह नगर कार्रवाई में सबसे आगे दिखाई दे रहा है।। तो वहीं अन्य जनपदों में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही होती हुई दिखाई दे रही है।। आलम यह है कि अन्य जनपदों के अधिकारी महज छुट्टियों का हवाला देकर अपने ही काम से बच रहे हैं जैसे छुट्टियों में जनपदों में तस्करी थम जाती हो।। देहरादून में तो ओवर रेटिंग जैसे मामले पर जिला अधिकारी ही सख्त दिखाई दे रहे हैं जबकि विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उत्तराखण्ड आबकारी विभाग क्षेत्र-02 खटीमा, जनपद-ऊधमसिंहनगर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी महोदय ऊधमसिंहनगर राजीव सिंह चौहान के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्डों के समूल विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-02 खटीमा टीम द्वारा सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत शक्तिफॉर्म के बसगर गांव के पास नाले पर चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर दबिश दी गयी। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को मौके पर समूल नष्ट किया गया व 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 2200 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम, उप आबकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा व जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही दीपक चन्द्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

