यू कोट वी पे योजन के तहत परफॉर्मेंस के आधार पर होगा डॉक्टर का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू

ख़बर शेयर करें

देहरादून, विशेषज्ञ डॉक्टर को राज्य में लाने की सरकार की योजना यू कोट वी पे के पहले चरण की नियुक्तियां की परफॉर्मेंस देखने का वक्त आ गया है।। योजना को एक साल का समय पूरा हो गया। अब डॉक्टर को कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू तब हो होगा अब उनके काम का उचित आंकलन करने के बाद रिपोर्ट शासन तक पहुंचेगी। दरअसल राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा 6 लाख तक डॉक्टर को वेतन दिए जाने का निर्णय लिया गया था जिससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर पहाड़ों पर उपलब्ध हो सके और लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।। स्वास्थ्य सचिव डा.राजेश कुमार ने बताया कि परफॉर्मेंस देखने के बाद ही डॉक्टरों के आगे कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किए जायेंगे, जिससे राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट मिल गए हैं जो वहां हृदय रोग से संबंधित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।। करोड़ों रुपए की मशीन लगने के बाद इस बात की भी उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही श्रीनगर में कार्डियोलॉजिस्ट मिलेगा, अब शासन की पहल के बाद अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट मिल गए हैं जो आसपास के इलाके के लिए बड़ी राहत की खबर है।